समीर वानखेड़े की मुसीबत बढ़ी, विजिलेंस टीम चीफ मुंबई पहुंचे
BREAKING राष्ट्रीय

समीर वानखेड़े की मुसीबत बढ़ी, विजिलेंस टीम चीफ मुंबई पहुंचे

Spread the love
116 Views
  • आर्यन खान ड्रग्स मामले में एनसीबी के डीडीजी संजय सिंह ने शुरू की जांच

आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करने वाले एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अब खुद जांच के दायरे में हैं। जोनल ब्रांच व समीर वानखेड़े पर लगे वसूली के संगीन आरोपों की जांच के लिये दिल्ली से एनसीबी की विजिलेंस टीम के चीफ ज्ञानेश्वर सिंह मुंबई रवाना हो चुके हैं। मुंबई पहुंचकर विजिलिंस टीम स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल से पूछताछ कर सकती है। प्रभाकर सैल को दोपहर करीब 2 बजे पेश होने को कहा गया है। सैल ने पिछले महीने एक हलफनामे में आरोप लगाया था कि क्रूज मादक पदार्थ मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद उसने गोसावी को 25 करोड़ रुपये की सौदेबाजी करते सुना था। जबकि मामला 18 करोड़ रुपये में फाइनल हुआ था। इसमें से आठ करोड़ समीर वानखेड़े को जाना तय हुआ था।

बता दें कि NCB की विजलेंस टीम में पहले पांच सदस्य थे लेकिन अब सात हो गये हैं। NCB की ये विजलेंस टीम अब तक दस बारह लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। अब NCB विजलेंस की टीम इस मामले के मुख्य गवाह किरण गोसावी, प्रभाकर सेल, मनीष भानुशाली, पूजा डडलानी के बयान दर्ज करेगी और सेम डिसूजा से पूछताछ करेगी। सूत्रों की माने तो NCB विजलेंस की टीम इस बार क्रूज पर भी जा सकती है। जरूरत पड़ने पर आर्यन खान को भी बुलाया जा सकता है।

उधर एनसीबी के उप महानिदेशक संजय सिंह के नेतृत्व में नवगठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार को मुंबई जोनल ऑफिस में दर्ज आर्यन खान सहित छह ड्रग मामलों की जांच शुरू कर दी। वह उन सभी छह मामलों की जांच का जिम्मा संभालेंगे, जो पहले क्षेत्रीय निदेशक समर वानखेड़े के नेतृत्व में थे, जिसमें 2 अक्टूबर की सनसनीखेज क्रूज शिप पार्टी छापे शामिल है। एनसीबी ने शुक्रवार को इन मामलों की जांच के लिए सिंह की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया है। वानखेड़े के खिलाफ रिश्वत और जबरन वसूली के कथित आरोपों की जांच शुरू की गई थी, जिसके एक हफ्ते बाद उन्हें जांच दल से हटा दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *