BREAKING उत्तर प्रदेश

सपा ने 159 प्रत्याशियों की सूची जारी की, अखिलेश लड़ेंगे करहल से

Spread the love
160 Views

समाजवादी पार्टी ने एक साथ यूपी चुनाव के लिये अपने 159 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। अखिलेश यादव की सीट भी फाइनल हो गई है। अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही सहारनपुर की बेहट सीट से उमर अली खान, नकुड़ से धर्म सिंह सैनी, सहारनपुर नगर से संजय गर्ग, सहारनपुर देहात से आशु मलिक, देवबंद से कार्तिकेय राणा, शामली से नाहिद हसन, मुरादाबाद से कमाल अख्तर समेत कई दिग्गज मैदान में उतरे हैं। रामपुर सीट से सपा सांसद आजम खां को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा, स्वार विधानसभा सीट से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को सपा ने टिकट दिया है।

जहां तक बात करहल की है तो बता दें कि इस विधानसभा सीट पर कुल वोटर 3 लाख 71 हज़ार के करीब हैं। इसमें 1 लाख 44 हज़ार यादव, 34 हज़ार शाक्य, 25 हज़ार राजपूत, 33 हज़ार जाटव, 16 हज़ार पाल, 14 हज़ार ब्राह्मण,14 हज़ार मुस्लिम और 10 हज़ार लोधी वोटर हैं। अखिलेश यादव ने करहल को अपनी कर्मभूमि बनाने का फ़ैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *