उत्तर प्रदेश

सपा ने कराया योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर का एयर टिकट

Spread the love
119 Views
  • आईपी सिंह कभी रहे हैं भाजपा में, अब सपा में
  • टिकट करा कर बोले संभाल कर रखियेगा
  • हार के बाद भाजपा भी नहीं पूछेगी

चुनावी आचार संहिता लागू हुई तो राजनीतिक संहिता एक तरफ रख दी गई। बयानबाजी व तीखे व्यंग्य के बीच सपा नेता आईपी सिंह ने योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर का टिकट करा दिया है। दिलचस्प बात यह भी है कि आईपी सिंह कभी भाजपा के ही प्रवक्ता रहे हैं। उन्होंने अभी सपा का दामन थामा है।

आईपी सिंह ने टिकट की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ’10 मार्च जनता का दिन होगा, 10 मार्च प्रदेश में सच्चाई का सूरज निकलेगा और सपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। इसलिए उन्होंने @myogiadityanath जी के लिए लखनऊ से गोरखपुर का 11 मार्च का रिटर्न टिकट बुक कर दिया है। यह टिकट संभाल कर रखिए, क्यू कि BJP भी नहीं पूछेगी आपको हार के बाद।’

आईपी सिंह का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। एयर इंडिया की फ्लाइट से बुक हुए टिकट का पीएनआर YZL36 है 7 यह कन्फर्म टिकट है। यह फ्लाइट 11 मार्च को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शाम 5 बज कर 5 मिनट पर मिलेगी और ठीक एक घंटे बाद यानी शाम 6 बज कर 5 मिनट पर गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *