BREAKING उत्तर प्रदेश

अखिलेश व शिवपाल की हुई मुलाकात, गठबंधन की बात तय

Spread the love
122 Views

प्रदेश की राजनीति करवट बदल रही है। परिवार टूटा तो सब टूटा के आधार पर चाचा भतीजे के बीच दूरियां बढ़ी तो अब एक बार फिर से नजदीकियां नजर आने लगी हैं। यहां बात हो रही है सपा मुखिया अखिलेश यादव व उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव की। आज दोनों के बीच करीब पौन घंटे मुलाकात हुई और कई मुद्दों पर मंथन हुआ। बताया जा रहा है कि यदि गठबंधन होता है तो शिवपाल अपनी पार्टी के लोगों के लिये 25 से 40 सीटे चाहते हैं। वह यह बात कई बार दोहरा भी चुके हैं कि उनका व उनके लोगों का सम्मान बना रहे बस।

बता दें कि मुलायम सिंह यादव जिस परिवार को पिछले कई दशक से एक साथ लेकर चल रहे थे, वह 2017 के चुनाव के बाद दो टुकड़ों में विभाजित हो गया था। इसकी शुरूआत 2016 में ही हो गई थी। यह लड़ाई इस स्तर तक पहुंच गई कि अखिलेश ने चाचा शिवपाल को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया तो चाचा ने भतीजे को ही पार्टी से ही बाहर कर दिया था। थोड़े दिन के लिए यह लड़ाई थम गई लेकिन शिवपाल सिंह यादव ने अपनी अगल पार्टी बनाकर अलग राह चुन ली थी।

इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी ।

जहां तक बात शिवपाल की है तो वह अभी सपा के ही विधायक हैं। उनकी पार्टी ने 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन हर जगह हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने 12 अक्टूबर से सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा शुरू की। इसका मकसद सत्ता परिवर्तन बताया गया था। इस दौरान सत्ता परिवर्तन का तो पता नहीं शिवपाल सिंह यादव का हृदय परिवर्तन जरूर हो गया। उन्होंने पहले सपा से गठबंधन की पेशकश की औऱ फिर विलय की बात भी शुरू कर दी। कई बार उनका यह दर्द भी छलका कि अब तो जो भी होना है अखिलेश को ही तय करना है, वह तो बता चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *