वाहन के कागज न दिखाने पर पुलिस ने काटा एक लाख रुपये का चालान
उत्तर प्रदेश मेरठ

वाहन के कागज न दिखाने पर पुलिस ने काटा एक लाख रुपये का चालान

81 Views

 

दस हजार में एक शून्य बढ़ गयी तो हुआ एक लाख का चालान

चालान रसीद में थाना प्रभारी ने बदलाव कर दी राहत

दो माह में 52 लाख रुपये वसूले मेरठ पुलिस ने

मेरठ। बाइक के कागज न दिखाने पर मेरठ की गंगानगर पुलिस ने एक युवक का एक लाख रुपये का चालान काट दिया। यह देख युवक के होश उड़ गये। बाद में थाना प्रभारी ने गलती मानते हुए चालान रसीद में बदलाव किये जिस पर युवक को राहत मिल पायी।

ये पूरा मामला गंगानगर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, थाने में तैनात एक दरोगा वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक सवार युवक जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसके बाद उसका एक लाख रुपये का चालान कर दिया गया। थाना प्रभारी ऋषिपाल मलिक ने बताया कि दरोगा द्वारा गलती से चालान हो गया। वह दस हजार रुपये का चालान कर रहे थे। गलती से एक शून्य ज्यादा लग गया। वाहन स्वामी कोर्ट में जाकर इसे ठीक करा सकता है।

कोरोना संक्रमण काल में बेवजह सड़क पर घूमने वालों के चालान काटकर यातायात पुलिस लखपति बन गई। मेरठ में दो महीने में ही कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के जमकर चालान काटे गए और करीब 52 लाख रुपये की वसूली की गई। कोरोना से बचने की चेतावनी देने के साथ ही चालान काटने में भी टीमें आगे रहीं। सिविल के साथ मिलकर यातायात पुलिस की टीमों ने कहीं पर ई-चालान किया तो कहीं मौके पर ही कार्रवाई की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *