वाहनों के अवैध कटान रोकने को सोतीगंज बाजार पर पुलिस का ताला
- दर्ज मुकदमों की विवेचना प्रभावित होने पर उठाया यह कदम
- करीब साढ़े तीन सौ दुकाने हैं इस बाजार में
- चोरी व लूट के वाहनों की खपत के लिये कुख्यात है यह बाजार
- संसद में सदस्य राजेंद्र अग्रवाल भी उठा चुके हैं यह मुद्दा
- पुलिस के संरक्षण में अब तक फलता फूलता रहा है यह काला धंधा
- नये पुलिस कप्तान ने माफियाओं पर कसी कड़ी नकेल
चोरी व लूट के वाहनों के स्लाटर हाउस के रूप में कुख्यात मेरठ के सोतीगंज पर पुलिस प्रशासन ने अब तक का सबसे बड़ा ताला लटका दिया है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के आदेश के बाद आज सुबह से ही सोतीगंज की करीब साढ़े तीन सौ दुकानों के शटर नहीं खुले। व्यापक पुलिस फोर्स वहां तैनात की गई है। पुलिस प्रशासन ने यह कदम दर्ज मुकदमों की विवेचना प्रभावित होने के बाद उठाया है। सोतीगंज की ये दुकान अब सत्यापन व अगले आदेश के बाद ही खुलेंगी। (यह भी देखिये 👇 )
एसएसपी के आदेश के बाद सोतीगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व व्यापारियों को शनिवार सदर थाने बुलाकर इसकी जानकारी दे दी गई। बता दिया गया कि अगले आदेश तक ये दुकाने बंद रहेंगी। आज सुबह भारी पुलिस बल तैनात होने के बाद व्यापारी सोतीगंज पहुंचे तो लेकिन शटर नहीं खोल पाये। कई लोगों ने अपने रोजगार का वास्ता दिया लेकिन बात नहीं बनी।