लीना ने अब शिव पार्वती को सिगरेट पीते दिखा विवाद में डाला और घी
BREAKING राष्ट्रीय

लीना ने अब शिव पार्वती को सिगरेट पीते दिखा विवाद में डाला और घी

124 Views

काली मां संबंधी विवाद अभी थमा नहीं हैं, सियासत व विवाद बराबर जारी है। इन सब की परवाह न करते हुए इस विवाद को जन्म देने वाली फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई ने एक और ट्टीवट किया है। इसमें भगवान शिव व मां पार्वती को धूम्रपान करते दिखाया गया है। इस नये ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने कहा कि ऐसा कर जानबूझ कर लोगों की भावनाओं को भड़काया जा रहा है।

लीना ने गुरुवार सुबह 7.15 बजे ट्वीट कर एक फोटो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “कहीं और…” वहीं, इस ट्वीट में जिस फोटो को लीना ने शेयर किया है उसमें भगवान शिव और मां पार्वती का रोल प्ले करने वाले दो शख्स सिगरेट पीते दिख रहे हैं। लीना के इस ट्वीट पर आम जनता से लेकर राजनेताओं में गुस्सा देखने को मिल रहा है।

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने इस ट्वीट पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, ये रचनात्मक अभिव्यक्ति के बारे में नहीं है बल्कि ये जानबूझकर उकसावे का मामला है। हिंदुओ को गाली देना- धर्मनिरपेक्षता ? हिंदू आस्था का अपमान- उदारवाद ? लीना का हौसना केवल इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि उन्हें पता है कि लेफ्ट पार्टियां, कांग्रेस, टीएमसी उनको सपोर्ट करेंगी। बता दें, टीएमसी ने अब तक महुआ मोइत्रा पर एक्शन नहीं लिया है बस उनके बयान से दूरी बना ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *