लाल किले पर झंडा लगाने वाला सिंद्धू पुलिस की पकड़ व सोच से बाहर ।।
BREAKING दिल्ली-एनसीआर देश-विदेश

लाल किले पर झंडा लगाने वाला सिंद्धू पुलिस की पकड़ व सोच से बाहर ।।

Spread the love
140 Views

26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा के दौरान वहां झंडा लगाने वाले दीप सिद्धू  के गिरेबां तक चार दिन बाद भी पुलिस नहीं पहुंच पायी है। बताया जा रहा है कि वह सड़क के रास्ते मुंबई जा चुका है। चार दिन बाद भी उसका कोई सुराग न मिलना इस आरोप को पुख्ता कर रहा है कि उसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। किसान नेता बराबर आरोप लगा रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी व गृह मंत्री के साथ उसके कई फोटो हैं। जो इस बात की तस्दीक करते हैं कि उसकी कितनी पैठ भाजपा में हैं। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। इस मामले में एनआईए और दिल्ली पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि सिद्धू किसान आंदोलन की आड़ में तीसरा फ्रंट खड़ा करके अपनी राजनीति चमकाना चाहता था। इसके चलते ही वह कुछ लोगों की अगुवाई करते हुए लाल किला पहुंचा औऱ वहां भारी उत्पात मचाया। 26 जनवरी को परेड होने के कारण लाल किले पर भारी फोर्स होने के बावजूद वे लोग लाल किले में दाखिल हो गये औऱ वहां झंडा लगा दिया था। उसकी पहचान होने के बाद वह तभी से भूमिगत बताया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *