टोक्यो। लवलीना ने सेमीफाइनल में हार के बावजूद इतिहास रच दिया है। 69 किलोग्राम कैटेगरी में लवलीना मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला बॉक्सर हैं। ओलंपिक खेलों के इतिहास में भी लवलीना के अलावा भारत के दो ही खिलाड़ी मेडल जीत पाए हैं। लवलीना से पहले विजेंद्र सिंह और एमसी मैरीकॉम ने ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
लवलीना बोरगेहना के हिस्से सेमीफाइनल मुकाबले में हार आई है। वह तीनों राउंड हार गयीं। लवलीना को ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा। लवलीना ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली तीसरी मुक्केबाज बन गई हैं। वर्ल्ड नंबर वन बॉक्सर के आगे लवलीना ने हालांकि अच्छी फाइट दिखाई।लवलीना के ब्रॉन्ज के साथ ही भारत के टोक्यो ओलंपिक में तीन मेडल हो गए हैं।