लगातार चौथे दिन भी पेट्रोल व डीजल रेट में वृद्धि, महंगाई पहुंची आसमान पर
BREAKING राष्ट्रीय

लगातार चौथे दिन भी पेट्रोल व डीजल रेट में वृद्धि, महंगाई पहुंची आसमान पर

43 Views

 

देश में पेट्रोल पदार्थों के रेट में लगातार इजाफा जारी है। इसका सीधा असर आम जनजीवन पर महंगाई के रूप में पड़ रहा है। पेट्रोल व डीजल के रेट बढ़ने से खाद्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। इस  बीच, आज चौथे दिन भी पेट्रोल व डीजल के रेट मे वृद्धि होने का सिलसिला जारी रहा। आज भी 35 पैसे प्रति लीटर इजाफा किया गया है। दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल का दाम 108.99 रुपए और एक लीटर डीजल का दाम 97.72 रुपए हो गया है। वहीं बालाकोट में पेट्रोल की कीमत 120 रूपये प्रति लीटर से उपर पहुंच गयी है।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। यहां पेट्रोल में 34 पैसे और डीजल में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 109.46 रुपए और एक लीटर डीजल की कीमत 100.84 रुपए हो गई है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 114.81 रुपए हैं। वहीं, एक लीटर डीजल 105.86 रुपए में मिल रहा है। दक्षिण राज्य चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.74 रुपए जबकि  एक लीटर डीजल 101.92 रुपए में मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *