लखनऊ में मां के देहांत पर नहीं मिली छुट्टी, सिपाही ने दी आत्मदाह का धमकी ।।
BREAKING उत्तर प्रदेश

लखनऊ में मां के देहांत पर नहीं मिली छुट्टी, सिपाही ने दी आत्मदाह का धमकी ।।

Spread the love
170 Views

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में  डायल 112 सेवा में तैनात एक सिपाही ने मां के देहांत पर छुट्टी नामंजूर हो जाने पर आत्मदाह की धमकी दे डाली. इस संबंध में उसका एक धमकी भरा वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इस मामले में संज्ञान लिया और सिपाही को छुट्टी दे दी । सिपाही का नाम जय प्रकाश सरोज है. वह लखनऊ में 112 इमरजेंसी सेवा में तैनात है. हाल ही में जय प्रकाश की मां का देहांत हो गया. 2 दिसंबर को उनकी तेरहवीं है. लेकिन अफसरों के कई चक्कर काटने के बावजूद सिपाही की छुट्टी मंजूर नहीं हुई. सिपाही का आरोप है कि छुट्टी मांगने पर भगा दिया गया. इसी बात से परेशान होकर सिपाही ने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें उसने छुट्टी न मिल पाने की वजह से आत्मदाह करने की बात कही. हालांकि आजतक इस तरह के किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता.वीडियो वायरल होते ही लखनऊ के पुलिस अफसर हरकत में आ गए. अफसरों ने तुरंत उसकी छुट्टी सेंक्शन कर दी. कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि सिपाही का मामला सामने आया है. उस सिपाही को 30 दिन की छुट्टी सेंक्शन कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जिनको ज़रूरत है, उनको छुट्टी दी जा रही है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *