राजधानी में एक होटल के गार्ड को पीट-पीटकर उसे अधमरा कर देने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस वे इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने कमरे की बुकिंग को लेकर होटल में तोड़फोड़ की थी. तोड़फोड़ से रोके जाने पर आरोपियों ने बुरी तरह गार्ड की पिटाई कर दी थी. घायल गार्ड का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है , इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा के मुताबिक पकड़े गए लोगों में अमित लॉज का संचालक संदीप भी शामिल है. अमित लॉज के मालिक ने शनिवार रात अपने साथियों के साथ मिलकर चारबाग स्थित होटल मेट्रो व्यू में तोड़फोड़ की और गार्ड और स्टाफ से मारपीट की थी. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले ।।
204 Views