89 Views
कश्मीर में शुक्रवार की राहत के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन शनिवार की बर्फबारी से फिर से मुसीबत बढ़ा दी. श्रीनगर में सड़कों से बर्फ तो हटाया जा रहा है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में जिंदगी बर्फ में कैद हो गई है. पूरी घाटी में बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है. बाजार बंद हैं, घरों की छत, सड़कों, गाड़ियों पर बर्फ ही बर्फ है. बस राहत की बात ये है कि काफी दिनों बाद लोगों के घकों में बिजली आ गई है. देखें कैसे बर्फबारी से कश्मीर में जिंदगी बेहाल है ।।