बेनामी संपत्ति केस में आयकर विभाग के अफसर आज फिर रॉबर्ट वाड्रा के दफ्तर पर पहुंचे हैं. इससे पहले सोमवार को रॉबर्ट वाड्रा से आयकर टीम ने आठ घंटों तक पूछताछ की थी. रॉबर्ट वाड्रा, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति हैं. यह पूछताछ बीकानेर और फरीदाबाद में जमीन खरीद-फरोख्त को लेकर की जा रही है । सूत्रों की माने तो बीते दिन की पूछताछ में रॉबर्ट वाड्रा से कुछ कागजातों के बारे में सवाल हुए. इन कागजातों को रॉबर्ट वाड्रा पहले आईटी के सामने पेश नहीं कर पाए थे. अब आज भी इसी को लेकर रॉबर्ट वाड्रा से सवाल हो सकते हैं । बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग की टीम ने पहले भी रॉबर्ट वाड्रा को समन भेजा था, लेकिन कोरोना काल के कारण वो नहीं आ सके थे. ऐसे में अब सोमवार को आयकर विभाग की टीम दिल्ली के सुखदेव विहार स्थित रॉबर्ट वाड्रा के दफ्तर पर पहुंची. ये पूछताछ बीकानेर, फरीदाबाद जमीन घोटाले से जुड़े मामलों को लेकर है । आरोप है कि रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ने कम दाम में बीकानेर में ज़मीन खरीदी, जिसे आगे अधिक दाम में बेचकर मुनाफा कमाया. इसी से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय भी जांच कर रहा है, जहां मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया है ।।
110 Views