-राहुल के आरोपों पर भाजपा का पलटवार
-2024 नहीं, इसी साल सभी को लगेगी वैक्सीन
-बेहतर होगा राहुल अपने राज्यों पर ज्यादा ध्यान दें
-अब वैक्सीन की चिंता, पहले भ्रम फैलाया था
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरोपों पर अब तिलमिला गई है। राहुल पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी है। दरअसल, राहुल ने कहा था कि देश में दूसरी लहर के लिये पीएम मोदी की नौटंकी जिम्मेदार है।
जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ कोविड का सामना कर रहे हैं। तब राहुल गांधी ऐसे प्रयासों के लिए नौटंकी शब्द का उपयोग करते हैं। ये देश और जनता का अपमान है। हम उनकी नौटंकी ऐसे शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे क्योंकि उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पहले तो कांग्रेस को वैक्सीन पर भरोसा नहीं था, उनके एक साथी ने इसे बीजेपी की वैक्सीन कहा था। कोवैक्सीन को लेकर आपने भ्रम फैलाया। राहुल गांधी कहते हैं कि 2024 तक सभी को वैक्सीन लगेगी। जबकि हम कहते हैं इस साल के अंत तक सभी को टीका लग जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि वैक्सीन पर चिंता करने की बजाय राहुल गांधी को अपने राज्यों पर ध्यान देना चाहिये।