राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कालीचरण की गिरफ्तारी रायपुर पुलिस ने खुजराहो से की है। काली जुबान वाले कालीचरण के खिलाफ छत्तीसगढ़ से लेकर महाराष्ट्र तक केस दर्ज हो चुके हैं। कालीचरण यूं तो अपनी बात पर अडिग है लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिये वह छिपता घूम रहा था।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और NCP नेता जितेंद्र आहवाड़ ने कालीचरण महाराज के खिलाफ ठाणे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। खुद को कालीपुत्र बताने वाले कालीचरण ने रायपुर धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अपशब्द कहे थे। 27 दिसंबर देर रात कालीचरण ने अपने यूट्यूब चैनल में 8 मिनट 51 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया था। इसमें कालीचरण ने कहा था कि उसे इस बात का कोई अफसोस नहीं कि उसने गांधी के लिए अपशब्द कहे।