89 Views
जो बाइडेन के रूप में अमेरिका को आज नया राष्ट्रपति मिल रहा है। वह भारतीय समयानुसार रात करीब साढ़े दस बजे शपथ ग्रहण करेंगे। जो बाइडेन के हाथ में अमेरिका की बागडोर जाने के साथ ही यह सवाल उठने लगा है कि यह भारत के लिये कितना फायदेमंद रहेगा , कितना नहीं। हालांकि ट्रंप प्रशासन में भावी रक्षा मंत्री लॉयड एस्टीन ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि पाकिस्तान के लिए राह मुश्किल होने वाली है। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ काम कर रहे लश्कर जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ पाकिस्तान की कार्रवाई अधूरी है। उसे और सख्त कदम उठाने चाहिये।