राकेश टिकैत ने कहा -वह सरेंडर नहीं करेंगे, झंडा लगाने वाले की जांच हो
गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि वह सरेंडर करने नहीं जा रहे हैं। भाकियू ने कहा है कि कृषि कानूनों के खिलाफ उनका आंदोलन हर हाल में जारी रहेगा। वहीं राकेश टिकैत ने कहा है कि लाल किले पर जिस शख्स ने झंडा लगाया है उसकी सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच करायी जाये, साथ ही आंदोलन के दौरान उसने किस किस से बात की , काल डिटेल निकाल कर इसकी जांच भी कराई जाये। ऐसा हुआ तो सच दुनिया के सामने आ जायेगा। वह पुलिस की घेराबंदी से घबराने वाले नहीं हैं।
उधर, यूपी सीमा पर फोर्स का भारी जमावड़ा होता जा रहा है। किसानों से आज रात तक धरना स्थल खाली करने के लिये कह दिया गया है। बिजली के बाद अब पेयजल आपूर्ति भी बाधित कर दी गई है। जिस तरह की तैयारी चल रही है उसे देखते हुए अंदाजा लगायार जा रहा है कि आज की रात पुलिस हरकत में आय़ेगी और धरना स्थल को खाली कराया जायेगा।