रस्म अदायगी में महिलाओं समेत तेरह लोग समाये मौत के कुएं में
यूपी में कुशीनगर में हल्दी रस्म की अदायगी के दौरान एक कुंआ मौत का सबब बन गया। कुएं में गिरने से ग्यारह महिलाओं समेत दो बच्चों की मौत हो गयी। दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। यह हादसा नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार को बतौर मुआवजा चार चार लाख रुपये देने की घोषणा की है।
पीएम मोदी ने कहा, ”उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है.”