योगी सरकार बोली कानून के साथ खेल रहा मुख्तार, पंजाब सरकार ने दो सप्ताह का मांगा वक्त ।।
माफिया विधायक मुख्तार अंसारी को कोर्ट में विचाराधीन मामले के बावजूद उत्तर प्रदेश भेजने में रोड़े अटकाने में जुटी पंजाब सरकार ने जवाब देने के लिए दो सप्ताह का वक्त मांगा है । पंजाब की रोपड़ जेल में बंद मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश लाने के मामले दायर अर्जी की सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि मुख्तार अंसारी इस मामले में कानून के साथ खेल रहा है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी के साथ केस की स्थिति पर भी वहां की सरकार से जवाब दाखिल करने के लिए कहा है ।सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ गम्भीर मामला दर्ज हैं। ऐसे में या तो मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश भेजा जाए या तो पंजाब में दर्ज मामले को यूपी ट्रांसफर किया जाए, अगर मामले में चार्जशीट दाखिल हो गयी हो। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के मेडिकल रिपोर्ट को लेकर भी जवाब दाखिल करने के लिए भी कहा है। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने रोपड़ जेल अधीक्षक को नोटिस जारी किया था। उत्तर प्रदेश सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने 18 दिसम्बर को ये नोटिस जारी किया था। इसके बाद मुख्तार अंसारी को लेने गई गाजीपुर पुलिस को रोपड़ के जेल अधीक्षक ने नोटिस लेने के बाद जवाब दाखिल करने की योजना बनाकर खाली हाथ भेज दिया ।।