योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब मदरसों में पढ़ायेंगे केवल टीईटी शिक्षक
मदरसा मॉडर्नाइजेशन स्कीम के तहत अब TET पास शिक्षक ही मदरसों में शिक्षक के तौर पर भर्ती किए जाएंगे। इसकी भर्ती के लिए नियमावली में अब जल्द संशोधन किया जाएगा। दरअसल सरकार मदरसों में दीनी तालीम कम कर हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, समाजिक विज्ञान जैसे विषयों पर फोकस करेगी। इसके चलते सरकार ने निर्णय लिया है कि मदरसों में अब 20% दीनी शिक्षा और 80 फीसदी आधुनिक शिक्षा कराई जाएगी। आलिया स्तर की मदरसों में एक शिक्षक रहेगा, कक्षा 5 तक के मदरसों में चार शिक्षक रहेंगे, कक्षा 6 से 8 तक में दो और कक्षा 9 और 10 स्तर के मदरसों में तीन शिक्षक मॉडर्न एजुकेशन पढ़ाने के लिए रखे जाएंगे।
इसी के साथ ऐसा कहा जा रहा है कि शिक्षकों की भर्ती के लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) लिया जाएगा इसके बाद वह पढ़ा सकेंगे। वहीं स्टेट टीईटी पास उम्मीदवार ही मदरसों में शिक्षक भर्ती के लिए पात्र होंगे। अभी तक मदरसे में पढ़ाने वाले खुद शिक्षक बन जाया करते थे और इसके अलावा दीनी शिक्षा 80 फीसदी होती थी मॉर्डन शिक्षा 20 फीसदी। हालाँकि सरकार ने अब मदरसा मॉर्डनाइजेशन के तहत इस व्यवस्था में सुधार लाने की कवायद की है।