योगी सरकार का त्योहारों से पहले बिजली उपभोक्ताओं को उपहार
- योगी सरकार का त्योहारों से पहले बिजली उपभोक्ताओं को उपहार
- घर बैठे होगा हर समस्या का समाधान
- व्हाट्सएप करेगा आपकी समस्या का समाधान
- पीवीवीएनएल की वेबसाइट से भी हो जाएगा नम्बर रजिस्टर्ड
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की कमान संभालते ही प्रदेश की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया था। रोशनी से त्योहार जगमग करते रहें, इसके लिए सरकार ने उपभोक्ताओं की हर परेशानी का रास्ता निकाल दिया है। उपभोक्ताओं की हर समस्या का निदान अब घर बैठे ही होगा। इसके लिए जारी व्हाट्सएप नम्बर पर शिकायतों का निदान शुरू हो गया। अब घर बैठे होगा सुलझाई जाएंगी समस्याएं अगर आपके मोबाइल पर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के वेरिफाई नम्बर से व्हाट्सएप आए तो ही उस पर ध्यान दें। पश्चिमांचल विद्युत निगम लिमिटेड उन उपभोक्ताओं के मोबाइल पर मैसेज कर रहा है जिनके नंबर बिजली विभाग में रजिस्टर्ड हैं। इस मैसेज को ऐक्सेप्ट करने के बाद उपभोक्ता घर बैठे व्हाट्सएप से समस्या का निदान पा सकेंगे।व्हाट्सएप करेगा आपकी समस्या का समाधान पीवीवीएनएल की वेबसाइट से भी हो जाएगा नम्बर रजिस्टर्ड
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ क्षेत्र मुख्य अभियंता अनुराग अग्रवाल का कहना है कि जनता को अब विभाग में समस्या लेकर नहीं आना पड़ेगा बल्कि अब विभाग ने उनकी समस्या को घर बैठे हल करने का प्लान तैयार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जिन कस्टमर के पास यह मैसेज नहीं पहुंच रहा है तो वह www.pvvnl.org पर जाकर यहाँ दिए बारकोड को स्कैन करें जिससे उनके मोबाइल पर पीवीवीएनएल का जारी किया हुआ व्हाट्सएप नंबर खुल कर आ जाएगा।
योगी सरकार के निर्देशन में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा घर बैठे बिजली उपभोक्ताओं की हर समस्या का समाधान करने के लिए योजना बनाई है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने व्हाट्सएप नंबर 78598 04803 जारी करते हुए उपभोक्ताओं को मैसेज करना शुरू कर दिया है। इस मैसेज पर उपभोक्ता का मोबाइल नंबर और उसका बिजली कनेक्शन का अकाउंट नंबर लिखा आएगा। सही होने पर हां के जरिए अपनी संस्तुति देंगे। गलत होने पर ना दबाना होगा।कोई भी ऑप्शन दबाते ही पूरी प्रक्रिया खुलकर सामने आ जाएगी। इसके बाद स्टेप बाई स्टेप जानकारी मांगी जाएगी। फिर समस्या का निवारण कर दिया जाएगा।