यूपी में रातों रात हुआ 8 IAS अफसरों का तबादला , बदले गये कई ज़िले के डीएम ।।
77 Views
यूपी में अचानक ही देर रात 8 IAS अफसरों का तबादला कर दिया गया, बता दे की गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय का भी हुआ तबादला । अजय शंकर को झांसी का कमिश्नर बनाया गया , राकेश कुमार सिंह डीएम गाजियाबाद बनाए गए , रामी रेड्डी सहकारिता विभाग से हटाए गए , वो अब उद्यान विभाग के ACS बने. बीएल मीणा सहकारिता के ACS बनाए गए. सुधीर गर्ग को वन विभाग से हटाया गया. अब वो दुग्ध विभाग के प्रमुख सचिव बने. अरविंद चौरसिया डीएम लखीमपुर बनाए गए. अंकित अग्रवाल डीएम एटा बनाए गए. बालकृष्ण त्रिपाठी डीएम अमरोहा बनाए गए. शैलेंद्र सिंह डीएम मुरादाबाद बनाए गए. अजय शंकर पांडेय कमिश्नर झांसी मंडल बनाए गए ।।