यूपी में बाहुबलियों पर ऐसे शिकंजा कस रही है सरकार, करोड़ों की संपत्ति पर चला बुलडोजर ।।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानपुर के विकास दुबे कांड के बाद से ही प्रदेश के बड़े माफियाओं पर शिकंजा कसने की कवायद कर रही है. सरकार के निशाने पर राज्य के बाहुबली सफेदपोश भी हैं. खासकर विधायक मुख्तार अंसारी, माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद सरकार की सूची में टॉप पर हैं. इसके अलावा गैंगस्टर अनिल दुजाना और सुंदर भाटी के नाम भी योगी की लिस्ट में शामिल हैं । यूपी में इन सफेद पोश माफियाओं और सरगनाओं की संपत्ति को जब्त करने के साथ ही उनके गुर्गों पर भी कार्रवाई की जा रही है. सरकार का मकसद सूबे में माफिया नेटवर्क को धराशायी करना है. इसके लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. इस कड़ी में पहले विधायक मुख्तार अंसारी और पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है । मुख्तार के गुर्गों की अवैध कमाई द्वारा बनाई गई संपत्तियों को पुलिस ने कुर्क करके मुख्तार अंसारी के आर्थिक साम्राज्य की नींव हिला दी है. मऊ पुलिस की नजर लगातार मुख्तार अंसारी गिरोह के शूटरों द्वारा बनाई गई अवैध संपत्ति पर भी थी. 6 जुलाई को शूटर बृजेश सोनकर की 60 लाख की संपत्ति को पुलिस ने उसके मोहल्ले में जाकर कुर्क करने की प्रक्रिया पूरी की थी ।।