यूपी में चुनावी रण, यूपी सरकार के खिलाफ, सपा का तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन, ||
लखनऊ :- 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सभी पार्टियों ने कमर कस ली, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर, सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे, यूपी सरकार के खिलाफ, और महंगाई को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया.
समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया, सपा ने कहा, भाजपा ने गुंडागर्दी के दम पर ब्लॉक प्रमुख चुनाव जीता है. भाजपा ने और उसके अधिकारियों ने लोकतंत्र की हत्या कर दी है. जिस प्रकार से चुनाव कराया, यह लोकतंत्र को समाप्त करने वाले हैं. उत्तर प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालय पर, सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. 2022 की तैयारियां शुरू कर दी हैं, सपा ने दावा किया है, अगली बार सरकार हमारी बनेगी और बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा.