यूपी में कड़ाके की ठंड के साथ बारिश भी,15 जनवरी तक कई शहरों में होगी झमाझम
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर

यूपी में कड़ाके की ठंड के साथ बारिश भी,15 जनवरी तक कई शहरों में होगी झमाझम

121 Views

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ ही बारिश ने भी धावा बोल दिया है। मौसम विभाग ने दावा किया है कि 15 जनवरी तक यूपी के कई शहरों में बारिश की संभावना बनी हुई है। इसका कारण वेस्टर्न डिस्टबेंस बताया गया है जो आठ जनवरी से ज्यादा सक्रिय हो जायेगा। बीती आधी रात कानपुर में भी झमाझम बारिश हुई है।

मौसम विभाग ने शनिवार कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली यानी सात जिलों में बारिश का पूर्वानुमान दिया है। बीते 24 घंटे में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, उन्नाव, अयोध्या में बारिश हुई है। इस सीजन में पहली बार 66 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आगरा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बिजनौर, मुरादाबाद, अलीगढ़, बदायूं, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन और झांसी में घना कोहरा छाया जाएगा।

इसके साथ ही ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, मऊ, गाजीपुर और बलिया में भी घना कोहरा छाएगा। मौसम विभाग का कहना है कि अब कोल्ड डे जैसे हालात नहीं है। शुक्रवार को एक भी जिले में कोल्ड डे दर्ज नहीं किया गया। वहीं आज भी कोल्ड डे को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। बादलों के चलते तापमान में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन ठिठुरन और गलन का एहसास बना रहेगा।

शुक्रवार को भी कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन पर पड़ा। दिल्ली, आगरा, मुंबई और हावड़ा रूटों से कानपुर की तरफ आने वाली 47 ट्रेनें एक से 10 घंटे तक लेट रही। कानपुर के सेंट्रल रेलवे स्टेशनों पर 2098 ने टिकट लौटाकर पैसा वापस क्लेम कर लिया। 119 को कनेक्टिंग आरक्षण की वजह से दूसरी ट्रेनों में सफर की छूट दी गई। इस कारण प्लेटफार्मों से लेकर सहायता कक्ष में यात्रियों की भीड़ लगी रही।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *