यूपी के मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कुख्यात बदमाश भोला राठौर घायल ।।
यूपी में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. मैनपुरी जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में फर्रुखाबाद का कुख्यात बदमाश भोला राठौर, गोली लगने से घायल हो गया है. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में एक दारोगा भी घायल हो गया है. हालांकि वो खतरे से बाहर बताया गया है । पुलिस को बदमाशों के इकट्ठा होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने दबिश दी. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई. इस दौरान कुख्यात अपराधी भोला राठौर को भी पुलिस की गोली लगी और वह घायल हो गया । हालांकि इस दौरान दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे. पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए छानबीन कर रही है. यह पूरी घटना मैनपुरी थाना भोगांव इलाके के ग्राम बरौली के पास की है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से बाइक, देशी पिस्तौल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं ।।