यूपी कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा दावा, अगले साल राज्य में पार्टी करेगी सरकार का गठन ।।
उत्तर प्रदेश देश-विदेश

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा दावा, अगले साल राज्य में पार्टी करेगी सरकार का गठन ।।

Spread the love
135 Views

मथुरा : उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सोमवार को यहां कहा कि अगले वर्ष राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी. कांग्रेस नेता यहां वृन्दावन के गोविंद विहार में आयोजित कानपुर व आगरा मण्डल के प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि निश्चित मानिए, 2022 में राज्य में कांग्रेस सरकार बना रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता से सीधे जुड़िए और संवाद कीजिए और जनसमस्याओं के समाधान के लिये संघर्ष कीजिए, लेकिन तरीका लोकतांत्रिक होना चाहिए । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रवादी नीति के तहत हुए कार्यों की जानकारी दीजिए और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करिये. इस बीच प्रदेश के वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार में बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जनता में मिठाई बांट कर ‘अच्छे दिन’ की शुभकामनाएं दी और विरोध प्रदर्शन जाहिर किया.बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी कार्यालय में हुई मारपीट को लेकर अजय कुमार लल्लू पर हुसैनगंज में एफआईआर दर्ज की गई है. यह रिपोर्ट पूर्व कांग्रेस नेता व पार्टी प्रवक्ता कोणार्क दीक्षित ने दर्ज करवाई है.  इस रिपोर्ट में अजय कुमार लल्लू के साथ संदीप सिंह, मोहम्मद तारिक, मोहम्मद शोएब और अनीस अख्तर नामजद किए गए हैं. सभी पर धारा 147,323,504,506,153A में मामला दर्ज किया गया है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *