यूपीएसएसएफ के जवानों के लिए दुहाई में बनेगा आठ मंजिला भवन, पुलिस स्टेशन के साथ बनाई जाएगी बैरकें
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

यूपीएसएसएफ के जवानों के लिए दुहाई में बनेगा आठ मंजिला भवन, पुलिस स्टेशन के साथ बनाई जाएगी बैरकें

127 Views

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के यात्रियों की सुरक्षा में तैनात स्थानीय पुलिस और यूपीएसएसएफ के जवानों के लिए दुहाई डिपो एरिया में आठ मंजिला इमारत बनाने का फैसला एनसीआरटीसी ने लिया है. इस भवन में यूपी स्पेशल सिक्युरिटी फोर्सेस (यूपीएसएसएफ) के जवान रहेंगे और यहां की बैरकों में सिक्युरिटी फोर्सेस के लिए  बैरकें भी बनाई जाएंगी । एनसीआरटीसी के डायरेक्टर नवनीत कौशिक सिस्टम्स और ऑपरेशन ने आरआरटीएस के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में गाजियाबाद पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा ने निर्माणाधीन इमारत की मंगलवार को आधारशिला रखी. इस इमारत का निर्माण कार्य जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है । दुहाई डिपो स्टेशन के पास बनने वाली एनसीआरटीसी की इस इमारत में स्थानीय पुलिस थाना और एसीपी, डीसीपी और यूपीएसएसएफ का कार्यालय भी स्थापित किया जाएगा. इस इमारत के विभिन्न तलों पर यूपी स्पेशल सिक्युरिटी फोर्सेस के 40 महिला स्टाफ और 210 पुरुष स्टाफ के लिए अलग-अलग बैरकें बनाई जाएंगी. इनमें कैंटीन और अन्य सुविधाएं भी होंगी. साथ ही  बैरकों में रहने वाले जवानों की आवश्यकताओं के अनुसार अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी । बता दें कि आरआरटीएस के प्राथमिक खंड के स्टेशनों और दुहाई डिपो की सुरक्षा व्यवस्था यूपी स्पेशल सिक्युरिटी फोर्सेस के जवान संभाल रहे हैं. वर्तमान में यहां तैनात सभी जवान अलग-अलग जगहों से आते हैं. इस इमारत के निर्माण के बाद सभी जवान यहां बनाई जाने वाली बैरकों में रह सकेंगे. इसके पीछे एक मकसद यह है कि जरूरत पड़ने पर सभी जवान एक साथ एकत्रित हो सकें । बता दें कि आरआरटीएस के प्राथमिक खंड में पांच स्टेशन हैं. इनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन शामिल हैं. आरआरटीएस नेटवर्क के दुहाई से लेकर मेरठ साउथ तक अगला सेक्शन भी संचालित होने जा रहा है. इस सेक्शन पर अभी नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन जारी है. बहुत जल्द मेरठ साउथ तक नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *