मोदी पर अखिलेश का तंज..अंत समय में बनारस ही रहना पंसद करते हैं लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब अंत समय नजदीक आता है तो लोग काशी में ही रहना पसंद करते हैं। यादव ने कहा, “यह अच्छी बात है. सिर्फ एक महीना ही क्यों…. उन्हें दो या तीन महीने वहीं रुकना चाहिए। वह रुकने के लिए अच्छी जगह है। अंत समय में लोग बनारस में ही रहना पसंद करते हैं.” ।उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में जीवन के अंतिम दिनों में काशी में रहने को काफी महत्व दिया जाता है।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर भगवान के मामले में भी झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए सोमवार को दोहराया कि भाजपा तमाम ऐसी परियोजनाओं का श्रेय ले रही है जिन्हें पिछली सपा सरकार ने शुरू कराया था। “बीजेपी नेता झूठ बोलते हैं, वे हमारे और आपके सामने तो झूठ बोल लें लेकिन जब बात भगवान से जुड़ी हो तो झूठ नहीं बोलना चाहिए। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी जिन परियोजनाओं का उद्घाटन कर रही है वह हमारी ही सरकार की हैं। या तो हमारी सरकार ने उन्हें स्वीकृत किया था या उनका प्रस्ताव किया था।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिवस काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया है। पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि यह परियोजना उनके शासनकाल में मंत्रिमंडल द्वारा पारित की गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इटावा आये और इस दौरान उन्होंने जिन विकास कार्यों का उद्घाटन किया वे सब सपा शासन में बने थे।