मेरठ शहर : कमल दत्त की खुशी में पटाखे, गुस्से में नारेबाजी
179 Views
- शहर विधानसभा से लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने उठा दिये थे हाथ
- इसके बाद कई दिग्गज शहर से मांग रहे थे भाजपा से टिकट
- राज्यमंत्री सुनील भराला भी लगे हुए थे टिकट चाहने वालों की लाइन में
- भाजपा दिग्गजों की एक लंबी लाइन लगी हुई थी टिकट के जुगाड़ में
- युवा नेता कमल दत्त शर्मा के नाम पर पार्टी ने लगाई मोहर
भाजपा ने मेरठ शहर विधानसभा से टिकट कमल दत्त शर्मा को टिकट दिया तो विरोध के स्वर भी उठ खड़े हुए। कमल दत्त के समर्थकों ने खुशी जताई तो विरोधियों ने खुलकर नारे लगाये। इन लोगों ने आरोप लगाया कि जो व्यक्ति सुनील भराला शहर की जनता के दुख में , कोरोना काल में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा. उसे टिकट न देकर ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया गया जिसका चरित्र भी ठीक नहीं हैं। ऐसे मौके पर कमल दत्त शर्मा की एक पुरानी वीडियो भी वायरल की गई।
फर्स्ट बाइट की विशेष रिपोर्ट देखिये 👇