
मेरठ में सीडीए अफसर की मौत बनी मिस्ट्री,हॉस्टल के कमरे से मौत की जांच की शुरूआत करेगी पुलिस
मेरठ में देहरादून निवासी सीडीए अफसर अंकित पवार की संदिग्ध हालत में हुई मौत मिस्ट्री बन चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक का बिसरा सुरक्षित रखा गया है। वहीं पुलिस सीडीए के हॉस्टल से ही अब मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए अपनी इंवेस्टीगेशन शुरू करेगी। आखिर अंकित हॉस्टल से लगभग 15 किमी दूर कैसे पहुंचे। वहां उसकी लाश कैसे मिली । रविवार को मेरठ में द कलाम रेस्टोरेंट के सामने बाग के पास सीडीए अफसर अंकित पवार की लाश मिली थी। लाश पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे। न ही मौत का कारण अब तक स्पष्ट हुआ है। अंकित यहां मेरठ में 10 दिन की ट्रेनिंग के लिए आए थे। ऑडिटर की ट्रेनिंग चल रही है। इसके लिए देशभर से 40 ऑफिसर मेरठ आए हैं । पुलिस ने मृतक अंकित के परिजनों को उनकी मौत की सूचना दी। सूचना पर रविवार रात तक अंकित के परिजन मेरठ पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद बेटे के शव को लेकर चले गए हैं। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कैंट एरिया में बने हॉस्टल से लेकर जहां हाईवे के पास अंकित का शव मिला है वहां तक लगभग 15 किमी के दायरे में पुलिस सीसीटीवी चैक करेगी। हॉस्टल के कमरे को बंद रखा गया है। यह कमरा पुलिस की निगरानी में खोला जाएगा। पुलिस कमरे में एक एक चीज को चैक करेगी। एरिया में जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट चालक हैं उनसे भी पूछताछ की जाएगी। ताकि मौत की तह तक पहुंचा जा सके। आखिर अंकित हॉस्टल से हाईवे तक कैसे पहुंचे। सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन के जरिए भी पुलिस इंवेस्टीगेशन करेगी ।