मेरठ में भी पेट्रोल सौ के पार, डीजल 92.02 प्रति ली.आज हुआ 80 पैसे का इजाफा
- पिछले नौ दिन में आठवीं बार हुआ रेट में इजाफा
- लगभग रोजाना हो रहा है 80 पैसे का इजाफा
- नौ दिन में पांच रूपये साठ पैसे की हुई वृद्धि
शुरू हो गयी महंगाई की मार। नौ दिन में आज फिर से देश में आठवीं बार पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। मेरठ समेत तमाम बाकी स्थानों पर पेट्रोल ने सैंकड़ा पार कर लिया है। मेरठ में 100.50 प्रति लीटर पेट्रोल की दर हो गयी है। वहीं डीजल 92.02 प्रति लीटर की दर से आज मिलेगा। आज आठवें दिन 80 पैसे का इजाफा पेट्रोल व डीजल के दाम में किया गया है।
राजधानी दिल्ली में भी आज पेट्रोल के दाम 80 पैसे की बढ़त के बाद 101.01 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं और डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़त के बाद 92.27 रुपये प्रति लीटर पर आ गया हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 85 पैसे बढ़कर 115.88 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गये हैं तो 75 पैसे बढ़कर डीजल के दाम 100.10 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।
चेन्नई में पेट्रोल के दाम 106.69 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम 96.76 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं।
कोलकाता में पेट्रोल के दाम 110.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.42 रुपये प्रति लीटर जा पहुंचा है।
किस दिन कितने बढ़े
- 22 मार्च- 80 पैसे
- 23 मार्च- 80 पैसे
- 25 मार्च- 80 पैसे
- 26 मार्च- 80 पैसे
- 27 मार्च- 50 पैसे
- 28 मार्च- 30 पैसे
- 29 मार्च- 80 पैसे
- 30 मार्च- 80 पैसे