उत्तर प्रदेश मेरठ

मेरठ में कंट्री मेड पिस्टल की खेप पकड़ी, पांच गिरफ्तार

Spread the love
123 Views
  • घनी आबादी लिसाड़ी गेट में पनप रहा है यह कारोबार
  • पिछले छह साल से चल रहा है अवैध हथियारों का नेटवर्क
  • पांच लोग मौके से हो गये फरार
  • 25 हजार तक बेची जाती है कंट्री मेड पिस्टल

मेरठ। लिसाड़ी गेट में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। यहां अवैध रूप से कंट्री मेड हथियार तैयार किये जा रहे थे। पिछले पांच छह साल से यह नेटवर्क चल रहा था। पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में शालीमार गार्डन निवासी इकबाल व आमिर, समर कालोनी निवासी आस मोहम्मद व इरशाद, ईरा गार्डन निवासी हसीन व शहजाद कालोनी निवासी आमिर शामिल हैं। पुलिस का दावा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने के लिये बीस से पच्चीस हजार रुपये प्रति कंट्री मेड हथियार बेचा जा रहा था। यह हथियार राशिद पुत्र सलीम के चारपाई वाला पुल, आशियाना कालोनी , लिसाड़ी गेट में बनाये जा रहे थे। राशिद, शहजाद, इसरार, शाहिद व जुल्फिकार अभी फरार हैं, उनकी भी तलाश की जा रही है।  (यह भी देखिये 👇)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *