मेरठ मंडल के नये कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने पदभार ग्रहण किया
उत्तर प्रदेश

मेरठ मंडल के नये कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने पदभार ग्रहण किया

Spread the love
132 Views

 

मेरठ। मेरठ मंडल के नवनियुक्त कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को अपना चार्ज ले लिया। तुरंत बाद ही उन्होंने कमिश्नरी का निरीक्षण किया। कमिश्नर अनीता सी मेश्राम के तबादले के बाद 2005 बैच के आईएएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह को मेरठ में कमिश्नर के पद पर भेजा गया है। देर रात सुरेंद्र सिंह सर्किट हाउस पहुंचे। जिसके बाद शुक्रवार की सुबह सुरेंद्र सिंह ने मेरठ कमिश्नरी पहुंचकर अपना चार्ज ग्रहण किया। उन्होंने कमिश्नरी के रिकॉर्ड रूम सहित अन्य कुछ विभागों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मूल रूप से मथुरा के सैदपुर गांव के रहने वाले सुरेंद्र सिंह एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह मेरठ में ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर भी रह चुके हैं। वहीं, सचिव मुख्यमंत्री और नागरिक उड्डयन सचिव के पद पर भी रह चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *