मेरठ आस-पास

मेरठ पुलिस ने की हिस्ट्रीशीटरों की सूची जारी

Spread the love
280 Views

मेरठ जिला पुलिस ने जिले के बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। नई सूची में तेरह अपराधियों को सूचीबद्ध किया गया है। इनमें कुछ पुराने कुख्यात भी शामिल हैं।

इस सूची के मुताबिक
1.मूसा पुत्र स्व0 श्री शाहिद निवासी म0न0 630 शाहपीर गेट थाना कोतवाली मेरठ
2.सलमान पुत्र मौ0 इदरीश अंसारी निवासी म0न0 160 शाहपीर गेट जदीद थाना कोतवाली जनपद मेरठ
3.उमर दराज उर्फ भैय्या पुत्र जाने आलम निवासी पूर्वा फैय्याज अली थाना देहली गेट जनपद मेरठ
4.गगनदीप पुत्र हरवीर सिंह निवासी 98 जामुन मौहल्ला थाना लालकुर्ती जनपद मेरठ
5.सरताज पुत्र शकील निवासी ग्राम नबाबगढी थाना सरधना जनपद मेरठ
6.सोनू उर्फ आशूददीन पुत्र फरीद निवासी मौ0 नगला आर्डर थाना सरधना जनपद मेरठ
7.सजील पुत्र सलीम निवासी ग्राम जसड सुल्ताननगर थाना सरूरपुर जनपद मेरठ
8.परवेज पुत्र जुल्फिकार निवासी ग्राम जसड सुल्तानगर थाना सरूरपुर जनपद मेरठ
9.विपिन पुत्र जगपाल उर्फ लम्बा निवासी हसनपुर राजापुर थाना सरूरपुर जनपद मेरठ
10.फुरकान उर्फ विलनडू पुत्र मुन्ना उर्फ अब्दूल सलाम निवासी ग्राम रोहटा थाना रोहटा जनपद मेरठ
11.सचिन पुत्र स्व0 किशनचन्द निवासी मौ0 मनोहरपुर कालौनी कस्बा व हस्तिनापुर जनपद मेरठ
12.मिथुन पुत्र स्व0 हरपाल निवासी मौ0 मनोहरपुर कालोनी कस्बा व थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ
13.चिराग उर्फ चीकू पुत्र नरेश निवासी ग्राम आलमगीरपुर बढला-12 थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ

को हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *