BREAKING उत्तर प्रदेश दिल्ली-एनसीआर मेरठ

मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस का लुफ्त उठाना है तो देना होगा अब टोल

Spread the love
119 Views

बहुत हुआ अभी तक का सफर, अब दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर चलने की कीमत चुकाने के लिये तैयार हो जाइये। 25 दिसम्बर से फ्री सफर पर ब्रेक लगने के साथ ही अब टोल देना होगा। बताया जा रहा है कि वाहनों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि के बाद टोल लगाने का यह फैसला लेना पड़ा है, हालांकि एक्सप्रेस वे बनने के बाद ही यह तय हो चुका था कि बिना टोल लिये तो यहां सफर नहीं होगा। हां इतना जरूर हुआ कि किसान आंदोलन के कारण बाधित मार्गों को देखते हुए मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे को कुछ समय के लिये फ्री रखा गया था। यह आंदोलन पूरे एक साल से कुछ दिन ज्यादा 383 दिन चला।

बता दें कि 82 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे दिल्ली को मेरठ से जोड़ता है। अभी तक ट्रैफिक बिना टोल के ही चल रहा था, लेकिन अब इस रूट पर चलने के लिए कीमत देनी होगी। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक लोगों को 65 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से अब भुगतान करना होगा। 25 दिसंबर सुबह 8:00 बजे से टोल वसूला जाएगा। डासना से मेरठ की तरफ जाने पर टोल भुगतान करना होगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और बैलगाड़ी आदि का प्रवेश प्रतिबंधित है। बावजूद इसके बहुत से लोग मनमानी करते नजर आते हैं। अब इन पर अंकुश लगाया जायेगा। अब दोपहिया, तिपहिया वाहनों का चालान कर आठ घंटे के भीतर उनके मोबाइल पर चालान भेज दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *