मेरठ के सरधना में दो युवतियों के गले सड़े शव बरामद
84 Views
सरधना में दो शव मिलने से सनसनी
दोनों को मारा गया या आत्महत्या की बड़ा सवाल
पुलिस पोस्टमार्टम व जांच पड़ताल में जुटी
दो युवतियों ने जींस व टीशर्ट है पहनी
मेरठ के सरधना में दो युवतियों की सड़ी गली लाश बरामद हुई हैं। 25 से 28 वर्ष आयु वर्ग की नजर आ रही इन युवतियों ने जींस व टीशर्ट पहन रखा है। शव पानी में पड़े होने के कारण इस कदर सड़ गल गये हैं कि उनकी शिनाख्त मुश्किल हो रही है। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों को मारा गया है अथवा उन्होंने आत्महत्या की है, पोस्टमार्टम व जांच पड़ताल कर पुलिस यह जानने में लगी है।