मेरठ के डबल मर्डर का खुलासा, आशिक मामू ने दिया वारदात को अंजाम
मुंह बोला भाई था हत्यारा
बच्चे कहते थे उसे मामू
पहले बहनोई को मारा फिर प्रेमिका को
मेरठ। थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के सिटी गार्डन में पति पत्नी की हत्या की घटना का थाना ब्रह्मपुरी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दावा किया है कि अवैध संबंधों के चलते आशिक ने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है।
मेरठ एसपी सिटी विनीत भटनागर ने आज बताया कि दो दिन पहले सिटी गार्डन कॉलोनी में डबल मर्डर हुआ था। चश्मदीद बच्ची ने खुलासा किया था कि उसके मुंह बोले मामू ने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सात आठ माह पहले जावेदा ने आरोपी से पैसे लेकर अवैध संबंध बनाए थे। आरोपी ने जावेदा से कहा था कि तुम अब मेरी बन कर रहो तुम्हारा सारा खर्चा मैं उठाऊंगा। आरोपी ने जावेदा पर दो से तीन लाख रुपए खर्च कर दिए। इन सबंधों का जब आबाद को पता चला तो उसने विरोध किया। घटना के रात योजना के तहत वह बीयर मुर्गा खरीद कर उनके घर पहुंचा तो दावत की। जब सब सो गए तब उसने करीब 2:30 बजे उठकर पहले दाव से आबाद की हत्या की और उसके बाद दूसरे कमरे में जाकर जावेदा की छोरी घोपकर हत्या कर दी। तभी जावेदा की बड़ी बेटी सानिया जाग गई और हत्यारे मामू से लिपट गई । तो हत्यारे ने उसे धक्का मार दिया औऱ दीवार कूद कर फरार हो गया।