मेरठ के जवान का पार्थिव शरीर को देखकर गमगीन हुआ माहौल,भारत माँ के जयकारे से गुंजा गांव ।।
खास खबर देश-विदेश मेरठ

मेरठ के जवान का पार्थिव शरीर को देखकर गमगीन हुआ माहौल,भारत माँ के जयकारे से गुंजा गांव ।।

Spread the love
157 Views

कश्मीर में शोपियां जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए मेरठ के सिसौली निवासी हवलदार अनिल कुमार तोमर की पार्थिव शरीर उनके गांव में रात 10 बजे पहुंच गया। उनके अंतिम दर्शन करने करने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। शव यात्रा में भारी भीड़ मौजूद रही। मंगलवार की सुबह से ही आसपास के गांवों से लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। जो शाम तक जारी रहा। पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही परिजनों की चींख-पुकार मच गई। क्षेत्र के गणमान्य लोग शहीद के पिता भोपाल सिंह को ढांढस देने में लगे है । शोपियां में शहीद हुए अनिल तोमर का पार्थिव शरीर मेरठ के गांव सिसौली पहुंचते ही भारत माता के जयकारे लगने लगे। लोगों की जुटी भारी भीड़ देश के इस वीर को अंतिम विदाई देते हुए गर्व से जयकारे लगा रहे थे। जयकारों की गूंज मचने से चारों ओर वीर रस का भाव गूंज रहा था। वहीं दूसरी ओर बेटे का चेहरा देख पिता फूट-फूटकर रोने लगे। परिजनों में कोहराम मचा रहा। शहर के गणमान्‍य परिजनों का ढांढस बढ़ाने में लगे रहे। इनके शहीद का अंतिम संस्‍कार की तैयारी की जा रही है। मौके पर पुलिस और सेना के जवान भी मौजूद हैं। राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
जवान अनिल कुमार तोमर के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से गांव में शोक का माहौल है, गांव बाजार पूरी तरह बंद है एक भी दुकान गांव में नहीं खुली, वहीं शहीद अनिल कुमार तोमर के राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किये जाने के लिए गांव में सड़क किनारे भोपाल सिंह के प्लाट में अंत्येष्टि स्थल तैयार किया जा रहा है, यहीं पर उसकी समाधि बनाई गई ।जहां शहीद का दाह संस्कार किया गया । श्रीनगर में मौसम खराब होने के कारण सभी फ्लाइट रद कर दी गयी थी। सेना का प्लेन भी इसी कारण रुका रहा। तकरीबन चार बजे के आसपास प्‍लेन का उड़ान हुआ ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *