मुस्लिम धर्मगुरू मस्जिद के लाउडस्पीकर से लोगों से वैक्सीन लगवाने की कर रहे हैं अपील ।।
देश में वैक्सीन का संकट है लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि बहुत से लोग वैक्सीन लगवाने से झिझक रहे हैं. वैक्सीन लगवाने के लिए बहुत से लोगों को मनाना पड़ रहा है. वैक्सीन के नाम पर आना कानी करने वालों को जागरूक करने की एक खबर दिल्ली से सटे गाजियाबाद के डासना इलाके से आई है. डासना में मुस्लिम धर्मगुरू मस्जिद के लाउडस्पीकर से लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं , धर्मगुरू लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोरोना से बचाव का एक मात्र रास्ता वैक्सीन ही है. मुस्लिम धर्मगुरू को ऐसा एलान इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि कुछ वक्त पहले खबर आयी थी कि वैक्सीन लगाने वाली टीम के इलाके में पहुंचते ही लोग घरों में छिप गए थे ।।