महिला और उसके तीन बच्चों की हत्या से हड़कंप, लाश के पास मिला पूजा का सामान, जांच में जुटी पुलिस ।।
BREAKING उत्तर प्रदेश देश-विदेश

महिला और उसके तीन बच्चों की हत्या से हड़कंप, लाश के पास मिला पूजा का सामान, जांच में जुटी पुलिस ।।

Spread the love
135 Views

यूपी के आगरा जिले में सामूहिक हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक घर में एक ही परिवार के चार लोगों की लाश मिली है. सभी लाशें खून से लथपथ मिली हैं. चार लोगों की हत्या की खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर हत्याकांड की जांच कर रहे हैं । दिल दहला देने वाला ये मामला कूंचा साधुराम इलाके का है. यहां एक ही घर में महिला और उसके तीन बच्चों की खून से लथपथ लाश मिली है. चारों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. महिला का नाम रेखा राठौर बताया जा रहा है. रेखा तलाकशुदा महिला है और पिछले दो सालों से अपने पति से अलग रह रही थी. पुलिस ने सुनील नाम के शख्स को हिरासत में लिया है । बताया जा रहा है कि रेखा के घर का दरवाजा कई घंटों से खुला हुआ था. पड़ोसियों को जब शक हुआ तो उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा. एक साथ चार लाशों को देखकर हड़कंप मच गया. फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी वहां पहुंच गए. एडीजी जोन राजीव कृष्ण भी मौके पर मौजूद हैं. डॉग स्क्वायड की टीम भी छानबीन कर रही है । चारों की हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है. हालांकि, पुलिस तंत्र-मंत्र का एंगल भी लेकर चल रही है. दरअसल, शवों के पास से कटा नींबू और पूजा का सामान बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से इसकी जांच कर रही है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *