भूनी चौकी प्रभारी की पिटाई करने वाले हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली
crime उत्तर प्रदेश मेरठ

भूनी चौकी प्रभारी की पिटाई करने वाले हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली

Spread the love
6 Views
  • चर्चित होटल में दरोगा ले गया था महिला मित्र को
  • निक्की व दोस्तों ने दरोगा को पकड़ की थी मारपीट
  • एसएसपी ने अमित मलिक को लाइन हाजिर कर जांच बैठाई
  • अय्याशी के आरोपों के चलते चर्चा में रहता है यह होटल
  • निक्की पर सर्विस रिवाल्वर छीनने का आरोप
  • आठ मुकदमे दर्ज हैं निक्की तालियान पर

छुर्र सरधना निवासी हिस्ट्रीशीटर निक्की तालियान उर्फ विशाल को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि गिरफ्तारी के बाद दरोगा की सर्विस पिस्टल छीनकर निक्की ने भागने का प्रयास किया था। जिस पर उसके पैर में गोली मार दी गई। निक्की तालियान वही हिस्ट्रीशीटर है जिसने विवादित होटल में भूनी चौकी प्रभारी से मारपीट की थी। दरोगा अपनी एक महिला मित्र के साथ वहां बिना वर्दी आया हुआ था। ओयो सरीखे इस होटल में पहले भी आय्याशी के आरोपों के चलते पुलिस के छापे पड चुके हैं।

सादे कपड़ों में होटल गये चौकी प्रभारी अमित मलिक से मारपीट करते लोग।
सादे कपड़ों में होटल गये चौकी प्रभारी अमित मलिक से मारपीट करते लोग।

भूनी चौकी प्रभारी अमित मलिक को एसएसपी डा.विपिन टाडा ने फिलहाल लाइन हाजिर करते हुए जांच बैठा दी है। जांच इस बात पर है कि चौकी प्रभारी अमित मलिक महिला को होटल लेकर क्यों गये थे। अमित मलिक ने इस बात को स्वीकारा है कि महिला उनकी परिचित है, घरेलू विवाद में विचार विमर्श के लिये उसे होटल बुलाया गया था, महिला को थाने अथवा चौकी आने में खतरा था,लिहाजा उसे होटल  बुलाया गया था। सवाल उठ रहे हैं कि महिला को थाने व चौकी से खतरा था लेकिन अय्याशी कराने के आरोपों से घिरे होटल में आने से उसने परहेज नहीं किया, क्यों । यह महिला ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र की निवासी है।  यहां यह भी उल्लेखनीय है कि निक्की तालियान उर्फ विशाल पर आठ मुकदमे दर्ज हैं।

Follow us on 👇