बुलंदशहर के सिकंदराबाद में जहरीली शराब का कहर, चार लोगों की मौत, 17 गंभीर
गौकशी व जहरीली शराब की बिक्री उत्तर प्रदेश में रूकने का नाम नहीं ले रही है। कारण यह भी है कि विभाग स्वयं इन पर पर्दा डालने की कोशिश में लगा रहता है। इस कड़ी में आज बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच लोग गंभीर हैं। शराब बेचने वाला हर बार की तरह फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है जबकि सारे मामले की लीपापोती करते हुए इस मामले में चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मियों को पुलिस कप्तान ने निलंबित कर दिया है।
ग्रामीण 35 साल के सतीश, 40 साल के कलुआ, रंजीत तथा 60 साल के सुखपाल आदि ने गांव के कुलदीप से ही शराब खरीदी थी। रात को शराब पीने के बाद सभी घर जाकर सो गए।आधी रात के बाद सबकी हालत बिगड़ने लगी। सतीश, कलुआ, रंजीत तथा सुखवाल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही सभी ने दम तोड़ दिया। जबकि बाकी पांच को पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में सभी को दिल्ली रेफर कर दिया गया। जहरीली शराब के सेवन से बीमार पड़े लोगों की संख्या 17 तक पहुंच गयी है। चार लोगों की जहरीली शराब के सेवन से हुई मौत की घटना से लखनऊ तक हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासनिक टीम गांव पहुंच गई और परिवार से पूरी घटना की जानकारी लेने में जुट गई है। शराब को बेचने वाला अभी पकड़ से बाहर है। वहीं अस्पताल में भर्ती ग्रामीणों में पन्ना लाल, अजय, गजेसिंह,पंकज, मनोज, ओमवीर और नवीन शामिल हैं।