बांदा में जेई पति को प्रेमिका के साथ पकड़ पत्नी ने किया हंगामा ।।
बांदा में एक महिला ने अपने जेई पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ा और प्रेमिका को पकड़कर पुलिस चौकी ले गई जहां घंटों हंगामा किया। हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद आखिरकार पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया , मामला शहर कोतवाली अंतर्गत सर्वोदय नगर का है। यहां रहने वाली महिला जो शिक्षिका भी है ने बताया कि उसका जेई पति पिछले 7 महीने से प्रेमिका के प्यार में डूबा है और उसके साथ रंगरलियां मना रहा है। राजकीय निर्माण निगम शाखा बांदा में कार्यरत पति प्रेमिका के चक्कर में आए दिन मुझे तलाक देने की धमकी देता है। आज मैंने उसकी प्रेमिका को रंगे हाथ पकड़ा है। प्रेमिका और पति को सिविल लाइन पुलिस चौकी में ले जाकर महिला ने घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा किया ।।