बसपा प्रत्याशी अमित शर्मा को बतायी जनसमस्याएं, आश्वासन जीत के बाद दूर होंगी सभी समस्याएं
मेरठ कैंट विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अमित शर्मा को जनसंपर्क के दौरान व्यापक समर्थन मिल रहा है। अमित शर्मा जहां भी जा रहे हैं उन्हें वहां तमाम जनसमस्याओं से रू ब रू होना पड़ रहा है। कमोवेश सभी जगह अमित शर्मा को बताया जा रहा है कि पिछले तीन दशक से कैंट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा काबिज है लेकिन जनसमस्याओं की तरफ किसी का ध्यान नहीं हैं। अमित शर्मा ने आश्वासन दिया कि जीत व उनकी सरकार बनने पर वह क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान कराते हुए यहां चहुमुखी विकास कार्य करायेंगे। ये सभी कार्य सभी वर्गों में एक समान होंगे, कोई भेदभाव नहीं होगा।

ग्राम दायमपुर में बसपा प्रत्याशी अमित शर्मा को ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। यहां एक बड़ी समस्या बाईपास कट है। इसे बंद कर दिया गया है जिस कारण ग्रामीणों को चक्कर लगाना पड़ता है। इस गांव में चुनाव का बहिष्कार के पोस्टर तक चस्पा कर दिए हैं। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र में जलभराव सड़कें नालिया , प्राथमिक विद्यालय व चिकित्सा केंद्र जैसी समस्याओं से अवगत कराया। प्रत्याशी अमित शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनते हुए उन समस्याओं के निराकरण के लिए विचार विमर्श किया। साथ ही प्रशासन द्वारा लगाए गए कट को लेकर उसके समाधान के लिए आश्वस्त किया।

इस दौरान ब्रह्म प्रकाश, रवि , माम् सिंह गौतम, देशराज जी , चंचल कुमार , मोनू, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील जाटव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ प्रवीण सेक्टर प्रभारी रतनपाल सिंह मौजूद रहे।