बरेली अस्पताल के कर्मचारियों ने 50 लोगों को थमा दिये फर्जी नियुक्ति पत्र
बरेली। बरेली अस्पताल के कर्मचारियों ने ही खेल कर दिया। इन कर्मचारियों लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे लाखों रुपये हड़प लिये। करीब पचास लोगों ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर इसकी शिकायत की। जांच के दौरान ही प्रथम दृष्या मामला सही पाते हुए जिला अस्पताल के चार कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। कर्मचारियों के बयान के साथ ही अब जांच आगे बढ़ेगी।
बता दें कि तीन दिन पूर्व एसएसपी कार्यालय पर करीब 50 लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। इन लोगों ने जिला अस्पताल के कर्मचारियों पर नौकरी के नाम पर ठगने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि चार कर्मचारियों ने 300 बेड के अस्पताल में नौकरी दिलाने का वादा किया था। उन्हें योग्यता के अनुसार, अस्पताल में वार्ड बॉय, सुपरवाइजर, नर्स, चपरासी, सफाईकर्मी की नौकरी देने का आश्वासन दिया गया था। इसके लिए उनसे पांच-पांच लाख रुपये मांगे थे। नौकरी से पहले तीन-तीन लाख और नौकरी के बाद दो-दो लाख रुपये दिये जाने थे। सभी ने विश्वास में आकर तीन तीन लाख रुपये दे दिये। पैसे जमा कराने के बाद सभी का मेडिकल करा कर नियुक्ति पत्र सौंप दिए गए। जब सभी लोग ज्वाइनिंग के लिये अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि ये नियुक्ति पत्र फर्जी हैं। एसपी सिटी ने मीडिया को बताया कि एसएसपी से मामले की शिकायत की गई थी। उन्होंने सीओ सिटी को जांच के आदेश दिए थे। सीओ सिटी ने इस मामले में ठगी के शिकार हुए लोगों के बयान दर्ज करने के बाद रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी। एसएसपी के आदेश पर जिला अस्पताल के चार कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब इस मामले में कर्मचारियों के बयान भी दर्ज करेगी।