बबीता हत्याकांड का खुलासा, बहन की मौत का बदला लेने को कराई हत्या
- मउखास में बस से उतर घर जा रही थी बबीता
- रास्ते में दो बदमाशों ने चाकुओं से गोद डाला था
- ग्रामीणों ने शव के साथ लगा दिया था रास्ते में जाम
- हत्याकांड में एक महिला पूजा भी गिरफ्तार
- पूजा को शक था उसकी बहन को बबीता ने जादू टोने से मारा
- प्रेमी व भाई संग दिया बबीता हत्याकांड को अंजाम
करीब उन्नीस दिन पूर्व मउखास की बबीता की चाकू से गोद कर हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अष्यंत नामक बदमाश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसके मुख्य साथी जीतू उर्फ मल्खे को पकड़ने गई थी। तभी जीतू ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जीतू पर पुलिस ने पिछले ही दिनों पंद्रह हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने इस हत्याकांड में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
करीब 19 दिन पूर्व मऊखास निवासी बबीता की चाकू से सरेबाजार गोद कर हत्या कर दी गई थी। बबीता बस से उतर कर अपने घर वापस जा रही थी। घर से करीब दो किलोमीटर पहले ही उसकी हत्या कर दी गई थी। दहाड़े हुई इस हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख जाम लगा दिया था। गिरफ्तार किये गये लोगों में जीतू उर्फ मल्खे निवासी खानपुर सराय जिला संभल, अष्यंत निवासी मुरलीपुर थाना मुंडाली व उसकी महिला साथी पूजा पत्नी सुरेश निवासी मऊखास शामिल हैं। दरअसल, पूजा को शक था कि उसकी बहन अमृता की मौत जादू टोने के कारण हुई है और इस जादू टोने के पीछे वह बबीता का हाथ मानती थी। इसे लेकर उसने उसने प्रेमी जीतू व भाई यष्यंत के साथ मिलकर बबीता की हत्या करा दी। जीतू के पैर में गोली लगी है।
(विस्तार से देखिये 👇)