बंदायू-महिला आयोग सदस्य ने दी सीख, महिला को प्रभाव में आकर कहीं नहीं जाना चाहिये
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी बदायूं में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची। यहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। इस बीच उन्होंने मदद की बात तो की लेकिन हैरान करने वाला बयान भी दिया। उन्होंने कहा कि किसी के प्रभाव में महिला को कहीं नहीं जाना चाहिये और शाम को तो बिल्कुल नहीं। उनके इस बयान के तमाम अर्थ निकाले जा रहे हैं।
उनके इस बयान के बाद सवाल अब ये उठ रहा है कि राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य पीड़ित परिवार को हौसला देने गई थी या फिर उन्हें सीख देने। उल्लेखनीय है कि बदायूं में आंगनवाड़ी में काम करने वाली महिला के साथ तीन जनवरी को गैंगरेप का मामला सामने आया था। कथित तौर पर महिला के साथ मंदिर में इस वारदात को अंजाम दिया गया। यही नहीं इस घटना में मंदिर का एक महंत भी शामिल है। पुलिस अब तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है जबकि मुख्य आरोपी महंत अभी फरार है। उस पर पचास हजार का इनाम भी घोषित किया गया है।