बंगाल के हावड़ा में आज फिर भड़की हिंसा, 15 जून तक धारा 144 लागू, ममता बोलीं- ‘दंगे के पीछे BJP का हाथ’
BREAKING देश-विदेश

बंगाल के हावड़ा में आज फिर भड़की हिंसा, 15 जून तक धारा 144 लागू, ममता बोलीं- ‘दंगे के पीछे BJP का हाथ’

Spread the love
130 Views

बीजेपी से निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की ओर से एक टीवी चैनल की डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बीच देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. आज फिर पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं. इस मामले में 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रशासन ने हावड़ा जिले में 13जून तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. वहीं, हावड़ा के कई इलाकों में धारा-144 लागू कर दी गई है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है । सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ”हावड़ा में हिंसक घटनाएं हो रही हैं, जिसके पीछे कुछ राजनीतिक दल हैं और वे दंगे कराना चाहते हैं, लेकिन इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.” सीएम ममता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग बीजेपी का गुनाह कबतक भुगतेंगे ? आज हावड़ा जिले के डोमजुर थाने में तोड़फोड़ की गई । कई दुकानें प्रदर्शनकारियों के कारण जलकर खाक हो गईं । इलाके में भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया था ।

गृह और पर्वतीय मामलों के विभाग की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि सोमवार सुबह छह बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा. आदेश में कहा गया है कि वॉयस कॉल और एसएमएस सेवाएं जारी रहेंगी ।  अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल हालात काबू में हैं और पुलिस ने हावड़ा के सालाप और उलूबेरिया में अवरुद्ध मार्गों को खुलवा दिया है । प्रदर्शनकारियों की धूलागढ़, पंचला और उलूबेरिया में पुलिस के साथ तब झड़प हुई, जब उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग छह की नाकेबंदी खुलवाने की कोशिश की ।

हिंसा को लेकर बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने सीएम ममता पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”बंगाल की गृह मंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर राज्य में कानून व्यवस्था को संभालने में विफल रही हैं । उनका प्रशासन उग्र दंगाइयों के लिए मूकदर्शक बना हुआ है । वह संपत्ति को जलाते हैं और तोड़फोड़ करते हैं । अगर वह कार्रवाई करने में असमर्थ हैं, तो उन्हें राज्यपाल से सेना तैनात करने का आग्रह करना चाहिए ।”

वहीं, बीजेपी के सांसद और पार्टी के पश्चिम बंगाल उपाध्यक्ष सौमित्र खान ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा और उनसे राज्य में केंद्रीय बलों को तैनात करने का आग्रह किया. बीजेपी ने मांग की है कि हावड़ा जिले के विभिन्न हिस्सों में सड़कों और रेलवे पटरियों को अवरुद्ध करने वाले प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए भारतीय सेना को लाया जाए. विरोध और रेल नाकेबंदी के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं ।

बीजेपी ने पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर मुस्लिम देशों से तीखी प्रतिक्रिया आने के बाद पांच जून को नुपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *